छत्तीसगढ़ में सोमवार को दुर्ग जिला में कोरोना वाइरस का एक और मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 702 लोगों की जांच की थी। रविवार को जांच में एक भी केस नहीं मिला था। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 9 तक जा पहुंचे है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दुर्ग में अब चार , रायपुर में चार और कांकेर में एक संक्रमित मरीज सक्रिय है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत हो गई ।
