दुर्ग जिले में कोरोना मरीज की पुष्टि, सर्दी-खांसी और बुखार के चलते पहुंचा था अस्पताल

कोरोना के नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 को देखते हुए छत्तीसगढ़ को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां बीते दो दिनो के भीतर 3 कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें रायपुर में दो शामिल हैं। दुर्ग जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. दुर्ग सीएमएचओ डॉ ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद जिले में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है शहर में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद संक्रमित मरीज का इलाज भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल में चल रहा है. मरीज सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित था. संक्रमित मरीज की अब तक कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है.
कोविड के नए वेरिएंट को लेकर दुर्ग जिले के सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई है. डॉ मनोज दानी ने बताया कि चंदू लाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल में संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था की गई है. अन्य राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. ऑक्सीजन प्लांट, जंबो सिलेंडर और आइसोलेशन वार्ड पहले से ही तैयार हैं, जिन्हें अब और बेहतर किया जा रहा है.
भारत में कोरोना के दो नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 की पुष्टि हुई है. ये वेरिएंट्स पहले से अधिक संक्रामक माने जा रहे हैं. जिसे देखते हुए आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं.