रोड-नाली निर्माण में अनियमित्ता पर निगम आयुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश

क्षेत्रीय

नगर निगम आयुक्त ने एक ठेकेदार पर f.i.r. करने का आदेश दे दिया। आदेश निगमायुक्त आईएएस अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने जारी किया था।

मयंक चतुर्वेदी की तरफ से जारी किए गए आदेश में लिखा था कि जोन क्रमांक छह स्थित चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 के अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर सीसी रोड और नाली निर्माण के कार्यों में एक ठेकेदार के काम में बड़ी अनियमितता सामने आई है इसलिए उन्होंने इस मामले में जोन के कमिश्नर को एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए साथ ही आदेश में यह भी लिखा कि शासन के सभी निर्माण विभागों में 3 साल के लिए इस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए। नगर निगम के अधिकारी अब इस मामले में कार्रवाई में जुटे हैं।

निगम मुख्यालय में कई दिनों से शिकायत मिल रही थी इसके बाद निगमायुक्त ने एक जांच कमेटी बनाकर इस पूरे मामले की जांच करवाई और अब करवाई के निर्देश दिए हैं।