गर्लफ्रेंड के छोड़ने का गम नहीं सह सका, खुद की कनपटी पर मार ली गोली

राष्ट्रीय

प्रयागराज के कर्नलगंज में उस समय हड़कंप मच गया जब किराए के मकान से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग युवक के कमरे की तरफ दौड़े. कमरा अंदर से बंद था. मकान मालिक और पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो हर किसी के होश उड़ गए. बिस्तर पर खून से लथपथ युवक की डेड बॉडी पड़ी थी. तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

23 साल का कृष्ण यूपी के फतेहपुर जनपद का रहना वाला था और जिम में लगी मशीनों को ठीक करने का काम करता था. वह कटरा के मनमोहन पार्क के पास एक किराए के मकान में रह रहा था.

जानकारी के मुताबिक, उसका किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन प्रेमिका ने उससे किसी बात को लेकर दूरी बना ली थी. जिसे वो सहन नहीं कर सका और अपनी कनपटी पर गोली माकर खुदकुशी कर ली.

पुलिस को मृतक युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने प्रेमिका के दूरी जाने की बात लिखी है. प्रेमिका उसे छोड़कर चली गई थी. जिसका गम उसे सता रहा था. जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने मौके से मिले अवैध तमंचा को भी अपने कब्जे में लेकर मामने की जांच शुरू कर दी है. उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.