दुनिया के वो 5 देश, जहां सोने से भरी हैं खदान…

इस समय दुनिया में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. भारत में तो लोग सोने में इन्वेस्ट करना काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि दुनिया में वो पांच देश कौन से हैं, जहां सबसे अधिक सोने की खदानें हैं? क्या इसमें भारत भी शामिल है? अगर नहीं तो भारत में इतना सोना आखिर आता कहां से है?

चीन: दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड प्रोड्यूसर है. चीन 2024 में 380 टन (कुछ रिपोर्ट्स में 370-380 MT) सोना निकालकर लिस्ट में टॉप पर है. Shandong, Henan और Inner Mongolia जैसे प्रांतों में बड़ी-बड़ी सोने की खदानें हैं. सख्त एनवायरनमेंट रूल्स से छोटी माइंस बंद हो गई है लेकिन बड़ी कंपनियां मर्जर से और एफिशिएंट हो गईं हैं.. चीन घरेलू डिमांड (ज्वेलरी, टेक्नोलॉजी) पूरी करता है और एक्सपोर्ट भी करता है.

रूस: सैंक्शंस के बावजूद रूस नंबर 2 पर है. रूस ने 2024 में 310-330 टन सोना निकाला, खासकर Siberia की Olimpiada जैसी जायंट माइंस से. रूस-यूक्रेन क्राइसिस और सैंक्शंस के बाद भी स्टेट-बैक्ड कंपनियां नॉन-वेस्टर्न मार्केट्स पर फोकस कर रही है. हार्श वेदर में भी वर्टिकल इंटीग्रेशन से प्रोडक्शन स्टेबल है.

ऑस्ट्रेलिया: ये देश ओपन-पिट माइंस का बादशाह है. ऑस्ट्रेलिया ने 290-300 टन सोना प्रोड्यूस किया। है. Boddington और Cadia जैसी ओपन-पिट माइंस दुनिया की सबसे माइंस है. USGS के मुताबिक यहां दुनिया के सबसे बड़े रिजर्व्स हैं. स्टेबल रूल्स, अच्छी इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्सप्लोरेशन से ये टॉप 3 में बना हुआ है.

कनाडा: इन्वेस्टर-फ्रेंडली और ESG स्टैंडर्ड्स इस देश में माइनिंग को आसान बनाती है. कनाडा ने 200 टन के करीब सोना निकाला सिर्फ Ontario, Quebec और British Columbia से. मजबूत पॉलिसी, अच्छी जियोलॉजी और एक्सप्लोरेशन से रिजर्व्स बढ़ रहे हैं. ये देश ग्लोबल एक्सपोर्ट में मजबूत है.

अमेरिका: इस देश में गोल्ड माइनिंग में Nevada का दबदबा है. अमेरिका ने 160-170 टन सोना प्रोड्यूस किया, जिसमें Nevada का 75% हिस्सा है. Alaska भी इसमें अहम योगदान देता है. बड़ी कंपनियां लॉन्ग-लाइफ माइंस चलाती हैं. रिफाइनिंग और एक्सपोर्ट भी बेहद मजबूत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *