इकलौता देश जहा भगवान की तरह पूजे जाते हैं अपराधी !  मंदिर बनाकर दिनरात होती पूजा…

रोचक

दुनिया में एक मुल्‍क ऐसा भी है जहां अपराध‍ियों की पूजा होती है. गैंगस्‍टरों को देवता के तौर पर देखा जाता है. लोग मंदिरों में उनकी तस्‍वीर लगाकर रखते हैं. भगवान की तरह चढ़ावा चढ़ाते हैं. उनकी मह‍िमा गाकर सुनाते हैं. उनके कीर्तन होते है पूजा की कहानी भी बेहद दिलचस्‍प है

कहानी है लैटिन अमरीकी देश वेनेजुएला की. एक वक्‍त वेनेजुएला में भारी अराजकता थी. तब ह्यूगो शावेज के उत्‍तराध‍िकारी न‍िकोलस मादुरो का राज था. जुर्म का बोलबाला था. चारों ओर हत्‍या, चोरी-डकैती जैसी वारदातें होती थीं. लेकिन इनमें एक खास बात थी, चोरी करने वाले, लूटमार करने वाले लोग गरीबों को परेशान नहीं करते थे. उन्‍होंने किसी गरीब की हत्‍या नहीं की. अमीरों को लूटकर दौलत को गरीबों में बांट दिया करते थे. अमीरों का पैसा गरीबों पर खूब लुटाया. यहीं से उनके प्रत‍ि लोगों में प्‍यार पैदा हुआ. अपराधियों की छवि जनता के बीच रॉबिनहुड वाली बन गई. उन्‍होंने इन्‍हें ही अपना रक्षक मान ल‍िया