महाराष्ट्र : पुणे के बाद मुंबई में हिट एंड रन केस में राजनीति गरमा गई है. वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास रविवार तड़के बेकाबू बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद आरोपी ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक महिला बोनट पर लटकी रही फिर सड़क पर गिर गई. हादसे में महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. हादसे के बाद उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे पीड़ित से मिलने के लिए अस्पताल में पहुंच गए. उसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे को भी सामने आना पड़ा. सीएम ने कहा, दोषी चाहे जो भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. एनसीपी शरत चंद्र पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है. जानिए इस पूरे केस में अब तक क्या-क्या खुलासे हुए हैं…
हादसा 7 जुलाई की सुबह साढ़े पांच बजे वर्ली के अटरिया मॉल के पास हुआ. वर्ली के कोलीवाड़ा में रहने वाले मछुआरा दंपति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा (45 साल) ससून डॉक से मछली खरीदकर घर लौट रहे थे. स्कूटी पर मछली लदी थी. आरोपी का नाम मिहिर शाह (24 साल) है. हादसे के वक्त वही कार चला रहा था. जबकि उसके बगल में ड्राइवर राजऋषि बिदावत बैठा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद कार महिला को 2 किमी से ज्यादा दूरी तक घसीटती ले गई. मिहिर के पिता राजेश शाह पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पदाधिकारी हैं. हादसे के बाद मिहिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने राजेश शाह और राजऋषि को गिरफ्तार कर लिया है. बीएमडब्ल्यू कार पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है
Mumbai Hit & Run Case: शिवसेना नेता के बेटे ने BMW से मारी बाइक सवार दंपती को टक्कर, पत्नी की मौत
टक्कर लगने के बाद बाइक सवार महिला कार के बोनट पर आ गिरी। कार सवार उसे 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। #Mumbai #BreakingNews #सीएमएकनाथशिंदे #Karma #Arrest #BigBreaking #Maharashtra pic.twitter.com/hsHUuLWtZA
— Vayam Bharat (@vayambharat) July 7, 2024