PDA यानि पब्लिक डिसप्ले ऑफ अफेक्शन अगर साधारण भाषा में समझें तो खुल्लम-खुल्ला प्यार करना। इन दिनों कपल बिना दुनियादारी की परवाह किए मेट्रो, सड़कों, पार्क और रेस्टोरेंट्स में एक-दूसरे के बेहद करीब दिखाई देते हैं। ऐसे में आस-पास के लोग अकसर इनके प्रेम प्रदर्शन से असहज हो जाते हैं। गाजियाबाद की एक सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए एक कपल बाइक पर घूम रहा था। फिल्मों की तरह ही लड़की बाइक सवार के आगे उससे लिपटकर बैठ गई। लड़की ने बाइक सवार को कस कर पकड़ रखा था।
इस वीडियो को लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया। दरअसल दोनों का बाइक पर यूं बेफिक्र होकर आशिकी करना ट्रैफिक नियमों के तो खिलाफ है ही साथ ही किसी की भी जान खतरे में डाल सकता है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक आदमी ने लिखा कि गाजियाबाद में आशिक मिजाज बाइक सवार की वीडियो हुई वायरल। ये वीडियो इंदिरापुरम NH 9 की बताई जा रही है। वो कहते हैं ना कि हम मरेंगे सनम तुम्हें साथ लेके मरेंगे, नियम कानून ताक पर रख के ही सफर करेंगे। यूजर ने इस वीडियो को यूपी ट्रैफिक पुलिस, गाजियाबाद पुलिस के साथ भी शेयर किया है।
गाजियाबाद में इश्क करने की सजा 21000 का चालान pic.twitter.com/nMf54LOo3M
— Mohammad Imran (@ImranTG1) June 21, 2023
पुलिस ने लिया एक्शन
दूसरे यूजर ने लिखा कि ये यूपी गाजियाबाद का वीडियो है यहां नियम कायदे मायने नहीं रखते। बाइक सवार की इश्क मिजाजी का फितूर देखिए बाइक सवार की गोद मे लड़की गलबहियां किये है। वीडियो 20 जून की रात 12:30 की है। ये इंदिरापुरम के NH 9 का मामला है। पुलिस डिपार्टमेंट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने युवक का चालान काटा है साथ ही ट्विटर पर भी सख्त मैसेज दिया कि किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा।