आमिर खान की बेटी आयरा खान को शादी करने में अब कुछ ही वक्त बचा रह गया है। एक्ट्रेस आज नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंध जाएंगीं। आयरा खान शादी के लिए तैयार होने पार्लर भी पहुंच गई हैं। वहीं नुपुर शिखरे भी अपनी मम्मी के साथ स्पॉट किए गाए। इस शादी का फैंस को लंबे समय से इंतजार था।
शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन मराठी रीति-रिवाजों के अनुसार हुए हैं। अब शादी भी कुछ अलग ही स्टाइल में होगी। शोबाजी से दूर आयरा खान अपनी सगाई की तरह ही इस बार भी फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं। कोर्ट मैरिज के बाद छोटा रिसेप्शन और फिर उसके बाद एक ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग इस प्लान में शामिल है। ऐसे में शादी के फंक्शन कई दिनों तक चलने वाले हैं और घर में धूम धड़ाके का माहौल बना रहेगा।
आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी आज मुंबई में होगी । आज सबसे पहले आयरा और नूपुर कोर्ट मैरिज करेंगे, जहां दोनों के परिवार के सदस्यों के साथ कुछ करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाम को 6 बजे बांद्रा के ताज लैंड्स एण्ड में आमिर खान के बेहद करीबी और परिवार वालों के लिए रिसेप्शन रखा गया है। इसके दो दिन बाद 5 जनवरी को उदयपुर में भी डेस्टिनेशन वेडिंग की जायेगी, जहां नूपुर और आयरा के दोस्त शामिल होंगे। इसके ठीक एक हफ्ते बाद 13 जनवरी को BKC जियो सेंटर में बॉलिवुड, साउथ और राजनीति से जुड़े कुछ लोगों को निमंत्रण देकर ग्रैंड रिसेप्शन दिया जायेगा।