डिप्टी CM नितिन पटेल को गाय ने मारा सींग, अस्पताल में भर्ती, तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ हादसा…विडियो

राष्ट्रीय

आजादी के 75वें साल पर देशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. गुजरात में भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. ऐसी ही तिरंगा यात्रा में शामिल हुए गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ हादसा हो गया. मेहसाणा के कडी में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान नितिन पटेल पर गाय ने हमला कर दिया. गाय के हमले में नितिन पटेल के पैर में चोट आई है.

पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए मेहसाणा के कडी गए हुए थे. तिरंगा यात्रा के दौरान नितिन पटेल पर गाय ने हमला कर दिया. गाय अचानक से भीड़ में घुस आई. गाय की टक्कर से नितिन पटेल गिर पड़े और गाय उनके पैर के ऊपर से निकल गई. गाय के हमले में पटेल के पैर में चोट आई है. कडी में प्राथमिक इलाज के बाद नितिन पटेल को अहमदाबाद लाया गया.