सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे, 14 विपक्षी वोट मिलने के भी कयास

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने I.N.D.I.A. कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया। कल मंगलवार को हुए मतदान में 788 में से 767 (98.2%) सांसदों ने वोट डालाराधाकृष्णन को 452 वोट और सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। 15 वोट अमान्य करार दिए गए चुनाव में कम से कम 14 विपक्षी सांसदों के NDA के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की अटकलें हैंदरअसल, NDA के पास 427 सांसद थेवाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों ने राधाकृष्णन को समर्थन दिया थाइन्हें जोड़कर 438 वोट ही बनते हैंलेकिन राधाकृष्णन को 14 ज्यादा यानी 452 वोट मिले हैं भाजपा का दावा है कि विपक्षी दलों की तरफ से 15 क्रॉस वोटिंग भी हुई है और कुछ विपक्षी सांसदों ने जानबूझकर अमान्य वोट डालेवोटिंग के बाद विपक्ष ने अपने सभी 315 सांसद एकजुट होने का दावा कियाहालांकि, नतीजों में ऐसा नहीं दिखा

राधाकृष्णन अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में दो बार कोयंबटूर से सांसद बनेवे एक बार केंद्रीय मंत्री बनने के बेहद करीब थेलेकिन एक जैसे नाम के कारण पार्टी प्रबंधकों से चूक हुई और एक अन्य नेता पोन राधाकृष्णन को पद सौंप दिया गया थाभाजपा का दक्षिण की राजनीति पर फोकस हैक्योंकि पार्टी वहां पर कमजोर हैएक मात्र राज्य आंध्र प्रदेश है, यहां TDP के साथ मिलकर भाजपा ने NDA की सरकार बनाई हैकर्नाटक, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार हैतमिलनाडु में DMK और केरल में लेफ्ट की सरकार हैऐसे में भाजपा की नजर राधाकृष्णन के जरिए अपनी राजनीतिक स्थिरता और मजबूत करने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *