17 साल के क्रिकेटर ऑस्टिन की बॉल लगने से मौत, नेट्स में सिर पर गेंद लगी
17 साल के मेलबर्न के क्लब क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की बॉल लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बेन मंगलवार को अपने क्लब के नेट्स में ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन के सामने बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन गेंद उनके सिर और गर्दन के हिस्से पर जा लगी। हादसे के बाद उन्हें तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। सेमीफाइनल में दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर उतरी बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए नवी मुंबई में खेले जा रहे विमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें काली पट्टी बांधकर उतरी हैं। वहीं मेंस क्रिकेट में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी-20 में बेन को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।
बेन मंगलवार 28 अक्टूबर को साइडआर्म (वैंजर मशीन) से फेंकी गई गेंद से प्रैक्टिस कर रहे थे। बॉल उनके गले पर लग गई। उनके पास हेलमेट था, लेकिन उसमें स्टेम गार्ड (हेलमेट के पीछे का लगने वाला हिस्सा) नहीं था। चोट लगने के बाद उन्हें मोनाश चिल्ड्रन हॉस्पिटल में उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया। लेकिन आज उनका निधन हो गया।
बेन के पिता जेस ऑस्टिन ने कहा, हम अपने प्यारे बेन को खोकर बर्बाद हो गए हैं। हमारे लिए वह बहुत खास था। अपने भाइयों कूपर और जैक के लिए एक प्यारा भाई और परिवार व दोस्तों की जिंदगी की रोशनी था। हमें थोड़ा सुकून है कि वह वही कर रहा था जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करता था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट विक्टोरिया परिवार और क्लब को सहायता दे रहे हैं। CA चेयर माइक बेयर्ड ने कहा कि पूरा देश दुखी है और इस समय फोकस परिवार की मदद पर है।
क्रिकेट विक्टोरिया के CEO निक कमिंस ने कहा कि यह हादसा फिल ह्यूज की घटना जैसा है। उन्होंने कहा कि अभी सुरक्षा नियमों में बदलाव पर बात करना जल्दी होगा, फिलहाल फोकस सहायता और काउंसलिंग पर है।
