टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के साथ गुरुवार को शादी कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी। फेरे कहां लिए इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।।
शादी के दौरान सैनी ने सफेद शेरवानी और स्वाति ने सफेद लहंगा पहना हुआ था।
सैनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, ‘आपके साथ हर दिन प्यार का दिन है। आज हमने हमेशा के लिए एक दूसरे का होने का फैसला किया है। हम अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं, इसलिए हम आपके आशीर्वाद और प्यार की कामना करते हैं।’
स्वाति एक फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल है, जहां वह अपने रोजाना कामों की या ट्रैवल व्लॉग साझा किया करती है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में नवदीप ने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 4.11 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 वनडे में 6 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 80.16 की और इकॉनमी 6.87 की रही है। 11 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 13 विकेट हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.15 की है। नवदीप लंबे समय से टीम से बाहर हैं।
इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ी शादी के बंधने में बंधे। साल की शुरुआत में अक्षर पटेल ने सात फेरे लिए। उसके बाद केएल राहुल अथिया शेट्टी के हुए। उनके बाद हार्दिक पंड्या और फिर शार्दूल ठाकुर ने शादी की।
शादी के बंधन में बंध गए Indian Team के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, देखें तस्वीरें
▶️ उन्होंने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के साथ 7 फेरे लिए. नवदीप और स्वाति ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी. स्वाति एक फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं.#IndianTeam… pic.twitter.com/8TS7FBfcF1
— Zee News (@ZeeNews) November 24, 2023