यूपी के झांसी में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में राशिद उर्फ गेड़ा यूपी एसटीएफ की कार्रवाई में मारा गया है.
राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती के दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. यूपी एसटीएफ काफी लंबे समय से इस चर्चित बदमाश के पीछे लगी हुई थी और उसकी तलाश कर रही थी
एनकाउंटर में मारा गया खूंखार बदमाश राशिद उर्फ गेड़ा #up #jhansi #crime #uppolice @Uppolice @jhansipolice @journo15pooja pic.twitter.com/d8A9ra2Xp6
— News India (@newsindia24x7_) November 18, 2023