जेईसीआरसी में सत्र 2023 -24 के लिए एडमिशन और काउंसलिंग प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड़ पर चल रही हैं। स्टूडेंट्स और अभिभावक काउंसलिंग में हिस्सा ले रहें है, जिससे की वह अपने करियर के लिए बेहतर विकल्प चुन सकें। इस बार नए कोर्सेज के साथ-साथ इंडस्ट्री स्पेशलाइजेशन कोर्स की डिमांड स्टूडेंट्स में ज्यादा दिखाई दे रही हैं। प्रोफेशनल कोर्सेज जैसे लॉ, डिजाइन, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट, फॉरेंसिक साइंस में स्टूडेंट्स का जबरदस्त रूझान देखने को मिल रहा है। अब तक इस सत्र के लिए 6500 से अधिक आवेदन आ चुके हैं जो की पिछली बार से 35% अधिक है।
इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए जेईसीआरसी ने कई तरह के नए कोर्स इस सत्र में शामिल किए है, ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स के रूप में तैयार करने के लिए गूगल क्लाउड, माइक्रोसॉफ्ट, सेल्सफोर्स, सीमेंस, एल एंड टी, अमेज़न वेब सर्विसेज, आईबीएम, आईएसडीसी-यूके, एडोब, टीसीएस, टेक महिंद्रा, ईसी काउंसिल, ज़ेबिया, सेमेट्रिक्स, यूआईपाथ, डीएक्ससी टेक्नोलॉजी, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और ऑटोमेशन एनीव्हेयर जैसी कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। इन मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ मिलकर अब की बार के सत्र 2023 -2024 के लिए नए कोर्स शुरू किए हैं। ये सभी कोर्स इन्हीं मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट तरीके से डिजाइन किए गए हैं इन कोर्सेज के माध्यम से विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। देश के कई राज्यों से जेईसीआरसी के अलग अलग कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स का रूझान दिखाई दे रहा है और राजस्थान एजुकेशन हब की तरह सामने आ रहा हैं ।