क्रोएशिया के विटोमिर मारिसिक ने 29 मिनट 3 सेकेंड पानी में सांस रोक कर बनाया रिकॉर्ड
क्रोएशिया के 40 साल के फ्रीडाइवर विटोमिर मारिसिक पानी के नीचे सांस रोककर 29 मिनट और 3 सेकंड रुके और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह पिछले रिकॉर्ड से लगभग 5 मिनट ज्यादा है. होटल के छोटे पूल में चेहरे को नीचे करके लेटे रहे. ऊपर उनके डॉक्टर और दोस्त चिंता से घिरे थे. मारिसिक कहते हैं कि यह मेरी जिंदगी का सबसे कठिन पल था. दर्द इतना था कि बीच में हार मानने का मन कर गया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. ओपाटिजा शहर के एक होटल के पूल में यह चमत्कार हुआ. मारिसिक ने कोशिश से पहले 10 मिनट तक शुद्ध ऑक्सीजन की सांस ली, ताकि उनके खून में ज्यादा ऑक्सीजन भर जाए. फिर वे पूल में उतरे—चेहरे को नीचे, बिना हिले. उनके शरीर ने सैकड़ों बार झटके दिए, जैसे दर्द से तड़प रहा हो. दिमाग ने भी साथ छोड़ने की कोशिश की.
मारिसिक बताते हैं कि सब कुछ मुश्किल लग रहा था. मैं पूरी तरह अलग हो गया, जैसे खुद वहां न हो. बीच में सोचा, बस छोड़ दूं. लेकिन जीत का ख्याल आया. जब वे सतह पर आए, तो तालियां बजीं. रिकॉर्ड 29 मिनट 3 सेकंड का. यह पुराने रिकॉर्ड से 4 मिनट 58 सेकंड ज्यादा था. डॉक्टर इगोर बार्कोविच, जो हाइपरबैरिक मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं, वहां मौजूद थे. वे कहते हैं कि यह आधुनिक चिकित्सा के लिए नया है. हम नहीं जानते थे कि इंसान इतना समय बिना ऑक्सीजन के कैसे रह सकता है. लेकिन यह मरीजों के लिए नई उम्मीद खोल सकता है- जैसे सांस की बीमारियों में मदद. रिकॉर्ड के बाद मारिसिक को पेट से थोड़ा खून आया और सिरदर्द हुआ, लेकिन जल्दी ठीक हो गए. कोई लंबा नुकसान नहीं. वे कहते हैं कि मेरा शरीर मजबूत है, लेकिन यह सीमा पार करने जैसा था.
फ्रीडाइविंग मतलब बिना सांस के उपकरण के गहरे पानी में उतरना. मारिसिक जैसे लोग इसे खेल बनाते हैं. कोशिश से पहले शुद्ध ऑक्सीजन लेना ‘हाइपरॉक्सिया’ कहलाता है, जो खून को ऑक्सीजन से भर देता है. लेकिन पानी में दबाव बढ़ता है. सांस लेना मुश्किल होता है. शरीर ‘मैमलियन डाइविंग रिफ्लेक्स‘ नाम की प्रक्रिया चालू कर देता है– दिल धीमा हो जाता है, खून ऑक्सीजन बचाता है.
मारिसिक कहते हैं कि पानी में उतरते ही दिमाग एक ‘जोन’ में चला जाता है. सारी चिंताएं भूल जाते हैं. शुरुआती कोर्स में ही छात्र सीख जाते हैं कि फोकस कहां रखना है. वे खुद 9 साल से कॉम्पिटिटिव फ्रीडाइविंग कर रहे हैं. उनके पास कई अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग और क्रोएशिया के नेशनल रिकॉर्ड हैं. रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मारिसिक रुकने वाले नहीं. वे अब रूस के एलेक्सी मोलचानोव का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मोलचानोव ने वेरिएबल वेट फ्रीडाइव में 156 मीटर (512 फीट) गहराई छुई. मारिसिक 160 मीटर का लक्ष्य रख चुके हैं, जो दो साल में हासिल करेंगे. वे रिजेका शहर के पूल से कहते हैं कि हर बार लगता है, मैंने सब कुछ कर लिया. लेकिन नई खिड़की खुल जाती है. दबाव सहना होगा, फिटनेस बढ़ानी होगी. मारिसिक क्रोएशिया की AIDA (इंटरनेशनल फ्रीडाइविंग बॉडी) के ब्रांच हेड हैं. खेल में राइवलरी भी है- दूसरी बॉडी ने कभी उन पर गलत आरोप लगाए, लेकिन मारिसिक ने डोपिंग टेस्ट पास कर साफ किया. वे कहते हैं कि मैं कभी हार नहीं मानता.
क्रोएशिया के तट पर बड़ा होने से मारिसिक को समुद्र का प्यार 3 साल की उम्र से हो गया. एड्रियाटिक सागर में वे बचपन से डाइव करते थे. अब वे हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स के दीवाने हैं. लेकिन गहराई में उतरते हुए उन्होंने समुद्र के बदलाव देखे. वे कहते हैं कि मेरा बचपन का समुद्र अब ‘भयानक’ हो गया है. जीव-जंतु मर रहे हैं, प्रदूषण बढ़ रहा.
