चेन्नई में सड़कों पर टहलता दिखा मगरमच्छ, देखें दिल दहलाने वाला Video…

राष्ट्रीय

‘मिचौंग’ की वजह से इस वक्त तमिलनाडु, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। इन सभी राज्यों में भारी बारिश हो रही है और तूफानी हवाएं चल रहे हैं। इस चक्रवात की वजह से चेन्नई में अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है। चेन्नई के कई एरिया जलमग्न हो गए हैं, तो वहीं चेन्नई एयरपोर्ट को रात 9 बजे तक बंद कर दिए गए हैं, तो वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

शहर की बाढ़ वाली सड़कों पर एक मगरमच्छ भी दिखाई दे रहा है। कई इलाकों में तो घुटनों तक पानी भरा हआ है तो कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर बिजली गुल है। केवल तमिलनाडु ही नहीं बल्कि आंध्रा और ओडिशा में भी भारी बारिश हो रही हैं, यहां भी भयानक हवाएं चल रही हैं।

ओडिशा के पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी है तो वहीं वहां स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। तो वहीं आंध्र प्रदेश के आठ जिलों तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं।

अगर मौजूदा स्थिति की बात करें तो इस वक्त चक्रवाती तूफान अभी चेन्नई के तट से 90 किलोमीटर, आंध्र प्रदेश के नेल्लौर से 40 किलोमीटर और मचलीपाटम से 150 किलोमीटर दूर है और ये अभी 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने किया प्रभावित एरिया का दौरा

हाईअलर्ट और बिगड़े मौसम के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चक्रवात प्रभाव एरिया का दौरा किया और तटीय इलाकों से हटाए गए लोगों से बातचीत की।