रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के फाइनेंशियल कारोबार रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स (जिसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज किया जाएगा) के डीमर्जर के बाद मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी को तगड़ा झटका लगा है. डीमर्जर के बाद से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में (Mcap) लगभग एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है 19 जुलाई को स्टॉक का मार्केट कैप 19,21,575 करोड़ रुपये था, जो कॉरपोरेट एक्शन के दिन (गुरुवार) घटकर 17,72,585 करोड़ रुपये हो गया l
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और मार्केट कैप गिरकर 16,74,658 करोड़ रुपये पर आ गया. इससे पता चलता है कि दो दिन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में लगभग 98,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ l
आज बीएसई पर रिलायंस का स्टॉक 2.62 फीसदी गिरकर 2,469.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया. रिलायंस के शेयरों में गिरावट तिमाही के खराब नतीजों की वजह से आई है विश्लेषकों का मानना है कि स्टॉक के लिए बढ़त सीमित है और इसके लिए अगला ट्रिगर आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में रिटेल बिजनेस अनलॉकिंग या न्यू एनर्जी के कारोबार से जुड़ी घोषणा पर होगी l