इंसान और जानवर की दोस्ती नई नहीं है सालों से ये लोग एक दूसरे के साथ रहे हैं. पर आमतौर पर इंसान और गाय, कुत्ते, बिल्ली या बकरी के ही साथ की बात होती है हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 2 साल के बच्चे और कौवे की दोस्ती के बारे में बताया गया है. दोनों के बीच इतना घना रिश्ता है कि कौवा, उस बच्चे के साथ साए की तरह साथ रहता है. उन्हें देखकर लोग मानते हैं कि जरूर उनके बीच पिछले जन्म का संबंध रहा होगा. कौवे का नाम रसेल है जो एक जंगली कौवा है. वो 2 साल के बच्चे, ओटो का दोस्त है. यूं तो वो घर के अंदर ओटो के साथ नहीं रहता है, पर जैसे ही ओटो बाहर निकलता है, वो ओटो का साथ नहीं छोड़ता है
