शास. दू .ब  महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक समारोह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

क्षेत्रीय

रायपुर :  शासकीय दू ब महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में वार्षिक समारोह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत दिनांक 21.12.23 को प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव के तहत साहित्यिक गतिविधियां कराई जा रही हैं । गिफ्ट पैकिंग , सुगम संगीत , एकल गान , हेयर स्टाइल तथा समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।

एकल गीत प्रतियोगिता के आयोजन समिति ” में संयोजक डॉ मनीषा मिश्रा सदस्य ,डॉ कल्पना मिश्रा , अभिषेक थवाईत थे । निर्णायक मंडल के सदस्य थे – डॉ रागिनी पांडे , डॉ स्वप्निल कर्महे तथा गौरव राय । प्रथम आईं छाया कुशवाहा , द्वितीय आईं प्रियांशी शुक्ला ।


सुगम संगीत में डॉ रागिनी पांडे ,गौरव राय , अभिषेक थवाईत ने आयोजन किया , निर्णायक रहे डॉ अलका वर्मा और डॉ स्वप्निल कर्महे। प्रथम आईं प्रियांशी शुक्ला , द्वितीय आईं कमलेश्वरी वर्मा ।
समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक डॉ रश्मि मिंज, सदस्य कविता ठाकुर , गौरव राय , कुसुम डडसेना ने कराया , निर्णायक रहे , डॉ रेखा दीवान , डॉ अलका तिवारी , डॉ अलका वर्मा ,
प्रथम आईं रेणुका तांडी और समूह , द्वितीय आए अनिता सिदार और समूह ।

डॉ ब्यूला लाल ने गिफ्ट पैकिंग तथा डॉ प्रीति कंसारा ने हेयर स्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन कराया ।
छात्राओं ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया ।