रायपुर : “शासकीय दू ब महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में वार्षिक समारोह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन” प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के नेतृत्व में किया गया. दिनांक 22.12.23 को 11.00 बजे * एकल नृत्य प्रतियोगिता* प्रेक्षागृह मे किया गया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता की आयोजन समिति के सदस्य –
1 डॉ स्वप्निल कर्महे
2 डॉ प्रिया देवांगन
3 डॉ प्रीति करंजगांवकर
निर्णायक मंडल के सदस्य थे-
1.डॉअनीता दीक्षित
2. श्वेता पाटिल पाटिल
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है-
प्रथम स्थान – प्रांजल बक्शी
द्वितीय स्थान – रिया कुमारी
तृतीय स्थान -दीपाली पटेल ने हासिल किया।
रचनात्मक स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता डॉ.प्रीति शर्मा के निर्देशन में अयोजित किया गया। “मिशन जल जीवन” और “मेरे सपनों का भारत” के रूप में दो महत्वपूर्ण थीम्स के साथ, इस घड़ी का मकसद था छात्राओं को उनकी कला से निर्मित विचारों को व्यक्त करने का मंच प्रदान करना।
“मिशन जल जीवन” थीम ने प्रतिभागियों को जल संरक्षण और सतत जल प्रबंधन के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, “मेरे सपनों का भारत” ने छात्राओं को कला के माध्यम से एक बेहतर भारत के लिए उनके सपनों और आकांक्षाओं को प्रस्तुत करने की स्थिति में प्रेरित किया।
10 से अधिक छात्राएं उत्साही भाग लिए, महाविद्यालय में छात्राओं की सोचों और विचारों को जीवंतता के साथ परिणामी चित्रित करते समय ऊर्जा का माहौल बना।
न्यायिक पैनल, जिसमें महाविद्यलय के सदस्य शामिल थे, ने विजेताओं का चयन करने का कठिन कार्य किया। अल्पना प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
संयोजक- डॉ मधु श्रीवास्तव
सदस्य- डॉ रश्मि सेनगुप्ता
डॉ कविता ठाकुर
विजेता ,प्रथम रहीं प्रज्ञा मिश्रा द्वितीय रहीं सुषमा ।
साथ ही समूह नृत्य का आयोजन भी डॉ शंपा चौबे के नेतृत्व में किया गया ।