मुंबई में कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने जब्त की 51.1 करोड़ की कोकीन, विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रग्स तस्करों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) की टीम ने मंगलवार को एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जांच करने पर आरोपी के पास से 52 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन बरामद की गई है। आरोपी इसे शरीर के अलग-अलग हिस्से में बांधकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
बताया जा रहा है कि AIU के अधिकारी एक सूचना के आधार पर पहले से ही अलर्ट थे। जैसे ही संदिग्ध विदेशी एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसे पकड़ लिया गया। AIU अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली, उनके होश उड़ गए। उस शख्स ने कमरबंद (ऑर्थो वेस्ट बेल्ट) और पैर के सहारे (काफ सपोर्टर) में छुपाकर कुल 5194 ग्राम कोकीन छिपा रखी थी। सफेद पाउडर जैसे दिखने वाले इस पदार्थ की फील्ड टेस्टिंग की गई, जिसमें यह कोकीन साबित हुआ। इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 51.94 करोड़ रुपये आंकी गई है। इतना नशा, और इतनी सफाई से छिपाया गया था कि अधिकारियों को भी यकीन नहीं हुआ। यह दिखाता है कि तस्करी का नेटवर्क कितना पेशेवर और खतरनाक हो चुका है। AIU ने तुरंत आरोपी को NDPS एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ जारी है।