एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। वहीं संजय दत्त के बाद अब एक्ट्रेस तमन्ना का नाम भी अवैध स्ट्रीमिंग मामले में जुड़ गया है। आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी वायाकॉम 18 को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अब इसी मामले में तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को साइबर ब्रांच में पेश होना होगा। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र की साइबर सेल ने समन भेजा है। तमन्ना को महादेव बेटिंग ऐप के सहयोगी ऐप फेयरप्ले के प्रमोशन मामले को लेकर साइबर सेल ने समन भेजा है। अब इस मामले में तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को साइबर ब्रांच में पेश होना होगा। महाराष्ट्र साइबर ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में एक्ट्रेस तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आईपीएल 2024 का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब कई वेबसाइट्स पर आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग मामले को लेकर नई अपडेट सामने आई है। अवैध स्ट्रीमिंग का मामला पहले ही दिल्ली के उच्च न्यायालय में चल रहा है।
#BreakingNow: तमन्ना भाटिया पर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को साइबर सेल का समन
👉Fairplay ऐप के प्रमोशन मामले में समन भेजा
संवाददाता @RakeshKTrivedi दे रहे हैं अधिक जानकारी@anchor_barkha #Mumbai #TamannaBhatia #FairplayApp #MahadevApp pic.twitter.com/6DyeL8CkfE
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) April 25, 2024