छत्तीसगढ़ में चक्रवात फेंगल का असर, छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार…

राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में साइक्लोन फेंगल के असर से मौसम एकदम से बदल आ गया है। पिछले 48 घंटों में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलो में हल्की से मध्यम बारिश हुई और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अगले 3 दिन बादल छाने के साथ बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आज सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो दो दिन प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट तो न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है। 4 या 5 दिसंबर के बाद से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे कोहरे,शीतलहर और ठंड का असर तेज होगा। बढ़ती ठंड को देखते हुए बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ सहित कई जिलों में स्कूलों का समय बदला गया है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात फेंगल कमजोर हो गया है, लेकिन बंगाल की खाड़ी से निम्न स्तर पर नमी आ रही है, इसके प्रभाव से अधिकतर हिस्सों में निम्न और मध्य स्तर के बादल छाए हुए है। पुडुचेरी और तमिलनाडु के ऊपर मंडरा रहा चक्रवात फेंगल कमजोर होकर एक गहन अवदाब क्षेत्र में बदल गया है, जिसके प्रभाव से सोमवार को हल्की वर्षा की संभावना है। रायपुर में सुबह कोहरा और बादल छाने के आसार है।अगले दो दिन दक्षिण हिस्से में बादल छाए रहेंगे और बारिश के भी आसार है।