तमिलनाडु में ‘मिचौंग’ तूफान ने मचाई सबसे ज्यादा तबाही, लोग बिना बिजली-पानी घरों में ‘कैद’

राष्ट्रीय

तमिलनाडु : चेन्नई (Cyclone Michaung) और उसके आसपास के जिलों में तूफान ‘मिचौंग’ से भारी तबाही के दो दिन बाद बुधवार को भी लोगों को जलभराव और बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ा। किलपौक और कट्टुपक्कम सहित शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। सरकार ने कहा कि कुछ इलाकों में बिजली के तार पानी में गिरने के कारण एहतियाती उपाय के तौर पर बिजली काटी गई। सामान्य स्थिति बहाल किए जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। चेन्नै में 7 दिसंबर को भी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। ‘मिचौंग’ के असर से हुई भारी बारिश से वेलच्चेरी और तांबरम सहित कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी। बुधवार को भी लोगों को जलभराव वाले इलाकों में अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाते देखा गया। अपने बच्चों को लेकर लोगों को सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरना पड़ा। लोगों ने सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए और ज्यादा नावें भेजने सहित अन्य मदद के लिए गुहार लगाई।