बंगाल की खाड़ी में पिछले दिन से बन रहा दबाव अब तेज होकर रफ्तार पकड़ने वाला है. इसके साथ ही अब इसका असर आस-पास के इलाकों पर भी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव आज, 10 मई की शाम को तेज होकर चक्रवात का रूप ले सकता है. इसके बाद 12 मई के आस-पास अपनी दिशा बदलकर बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की ओर बढ़ सकता है.
MAP में देखें तूफान की लोकेशन
आईएमडी के मुताबिक, आज डिप्रेशन एक गहरे डिप्रेशन में बदल जाएगा और शाम तक एक चक्रवाती तूफान के रूप में आगे बढ़ेगा जो कल यानी 11 मई को तूफान की ताकत हासिल करने के बाद सीज़न का पहला चक्रवात बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर से गुजरेगा.
जबकि खुले समुद्र के ऊपर, तूफान 12 मई तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और गंभीर या बहुत गंभीर श्रेणी का हो सकता है. इसके बाद ये दिशा बदल सकता है. दिशा बदलकर ये बांग्लादेश और म्यंमार की तरफ मुड़ेगा, जिसकी लैंडिंग 14 मई को हो सकती है.
बता दें कि जैसे-जैसे तूफान तेज होगा वैसे-वैसे तटीय इलाकों में तेज हवाएं और बारिश होगी. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही मछुआरों, छोटे जहाजों, नाविकों और ट्रॉलरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र से दूरी बनाए रखें. वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों तापमान में तेजी देखी जाएगी.