पूजाघर में रखे दीपक से सिलेंडर में लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत, चार लोग झुलसे

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश : भिंड में पूजा के दीपक से लीकेज गैस सिलेंडर में आग लग गई. इसके बाद आग पूरे घर में फैल गई. इस घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं चार लोग झुलस गए हैं. घटना उस वक्त हुई, जब घर के सभी सदस्य चाय पीने के लिए बैठे थे.

भिंड के फूप इलाके के वार्ड 7 में रहने वाले मुकेश जोशी के घर में ये हादसा हो गया. घर में बच्चे और महिलाएं मौजूद थीं. महिलाएं चाय बनाने गईं तो पता चला कि सिलेंडर खत्म हो गया है. इसलिए दूसरे गैस सिलेंडर का उपयोग करने के लिए सिलेंडर का कैप खोला गया. इस दौरान अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने लगी. यह गैस इतनी तेजी से फैली कि घर के अंदर जल रहे पूजा के दीपक की लौ से आग पकड़ ली. इसके बाद पूरे घर में आग फैल गई.

इसकी चपेट में घर में मौजूद बच्चे और महिलाएं आ गए. घटना की जानकारी जैसे ही पड़ोसियों को मिली तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. इस हादसे में बुजुर्ग महिला कमला देवी की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे और दो महिलाओं समेत चार लोग झुलस गए. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां से रंजना नाम की महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.