यूपी के प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर एक युवक ने सिलेंडर, साइकिल और पत्थर रख दिए। उसने ऐसा REEL बनाने के लिए किया। ट्रेन जब ट्रैक से गुजरी तो पत्थर दूर जा गिरा। पुलिस का मानना है कि ट्रैक पर रखी चीजों से ट्रेन पटरी से उतर सकती थी। उसने पटरी पर पेट्रोमैक्स, साइकिल, ईंटें आदि रख दी। वह इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था। गनीमत रही कि वंदे भारत सुरक्षित आगे निकल गई। वीडियो एक्स पर प्रसारित हुआ तो कुछ घंटे के अंदर ही यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार की सुबह ट्रेंस आफ इंडिया नाम के एक्स यूजर ने डीआरएम और आरपीएफ को भी टैग कर वीडियो पोस्ट किया। कुछ घंटे में 14 लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा और सात हजार से अधिक री-पोस्ट हुए। यूट्यूबर गुलजार प्रयाग-लखनऊ रेल मार्ग पर लालगोपालगंज के पास वंदे भारत के गुजरने से पहले ट्रैक पर साइकिल, पेट्रोमैक्स, गिट्टी, इंटरलाकिंग की ईंट, साबुन और मुर्गी का पैर बांधता और वीडियो बनाता दिखा। वह कई महीने से ऐसा कर रहा था। ऊंचाहार आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि गुलजार पर रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गुरुवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार भी कर लिया गया। उसने बताया कि अधिक व्यू लिए वह रेल पटरी पर अलग-अलग चीजें रखकर वीडियो बनाता था। लालगोपालगंज का रहने वाला गुलजार इंडियन हैकर के नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने कहा कि पूरे समाज को जागरूक होना होगा। ऐसी घटनाएं हम सबको मिलकर रोकनी होगी। वीडियो बनाने के लिए ट्रेन और हजारों लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा है। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार्रवाई की जा रही है।
#Prime@4: ट्रेन को बेपटरी करने की बहुत बड़ी साजिश.. यूट्यूबर ने रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर और साइकिल रखा, सुरक्षा से खिलवाड़ का वीडियो वायरल @dineshgautam1 के साथ देखिए, ‘प्राइम@4‘ #ViralVideo #YouTuber pic.twitter.com/H6DJAaaGiI
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 1, 2024