BREAKING : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, 4 लोग घायल

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की बेसमेंट में आज मंगलवार को एक गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर के फटने से चार लोग घायल हो गए. विस्फोट उस समय हुआ जब इमारत के सेंट्रल एसी सिस्टम की मरम्मत का काम चल रहा था. धमाके से सुप्रीम कोर्ट की इमारत हिल गई और अफरातफरी मच गई. वकील, जजों के स्टाफ और अन्य कर्मचारी तुरंत सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर कोर्ट से बाहर निकल आए. लोगों के बीच दहशत मच गई. तेज आवाज वाले इस विस्फोट की गूंज कई दूर तक सुनाई दी. कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू टीम और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गए. घायल कर्मचारी, जो एसी प्लांट के पास काम कर रहे थे, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज आसपास के इलाकों तक सुनी गई और कुछ समय के लिए बेसमेंट में चारों तरफ धुआं भर गया.अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के सही कारणों की पुष्टि तकनीकी जांच के बाद होगी, लेकिन शुरुआती संकेतों के अनुसार एसी यूनिट में गैस लीकेज इसकी वजह हो सकती है.

बताया गया कि बेसमेंट में स्थित कैफेटेरिया सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के लिए है. वहीं पर यह हादसा सामने आया. धमाके से कैंटीन का फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया और संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *