तमिलनाडु के पलाकोडु के एक स्कूल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें छात्राओं को वॉशरूम साफ करते देखा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में छात्राएं झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि सफाई करने वाले सभी स्टूडेंट दलित समुदाय के हैं। उनके पेरेंट्स ने बताया कि बच्चों से बाथरूम साफ करवाने के अलावा पानी लाने और कैंपस की सफाई भी करवाई जाती है। मामला बढ़ने पर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने स्कूल के प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया। इस स्कूल में पहली से लेकर 8वीं तक की ही क्लासेस हैं। स्कूल में करीब 150 दलित समुदाय के स्टूडेंट पढ़ते हैं। इनके माता-पिता ने बताया कि स्कूल में साफ-सफाई के काम के कारण बच्चे अक्सर घर पर थके हुए लौटते हैं।
तमिलनाडु : सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ कराया टॉयलेट, प्रिंसिपल सस्पेंड #TamilNadu #School #ToiletCleaning pic.twitter.com/tPsD3pCwlb
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) January 13, 2025
अभिभावकों ने बताया कि कुछ बच्चे थके-हारे घर लौटते हुए देखे गए और जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे स्कूल में सफाई का काम कर रहे थे, जिसमें टॉयलेट साफ करना, टॉयलेट के लिए पानी भरना और स्कूल परिसर की सफाई करना शामिल था. एक छात्रा की मां ने कहा, ‘हमने अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजा था. जब वे घर लौटे तो बहुत थका हुआ महसूस कर रहे थे और उन्होंने होमवर्क भी नहीं किया. पूछने पर बच्चों ने कहा कि उन्होंने स्कूल में सफाई का काम किया और वे थका हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह सुनकर हमें बहुत बुरा लगा. टीचर बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान नहीं देते.’ इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल कलईवाणी को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया.