कश्मीर में जम गई डल झील, सफेद चादर में लिपटी घाटी…
उत्तर भारत के साथ पूरे हिमालयी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। कश्मीर घाटी और लद्दाख में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे गिर जाने की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, श्रीनगर में बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रातों में से एक रही, जबकि लद्दाख का द्रास इलाका देश का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है। लगातार लुढ़कते पारे की वजह से कश्मीर घाटी के अलग-अलग हिस्सों में जल निकाय और जलधाराएं जमने लगी हैं। श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के भीतरी इलाकों में बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिससे नाविकों और स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में पानी की पाइपलाइनों के जम जाने से पेयजल आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है। आसमान साफ रहने के कारण रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों को ठंड से बचने के लिए उचित सावधानी बरतने और रात के समय अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है।
