शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में 7 दिवसीय नृत्य कार्यशाला नृत्यांजली का समापन समारोह

क्षेत्रीय

राजधानी रायपुर : दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय रायपुर में 7 दिवसीय नृत्य कार्यशाला नृत्यांजली का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं ने इन सात दिनों में नृत्य की जो भी तकनीक सीखी उन सबका प्रदर्शन आज के कार्यक्रम में किया। इसके पश्चात प्राचार्य डॉक्टर किरण गजपाल के हाथों प्रमाण पत्र वितरण संपन्न हुआ प्राचार्य महोदया ने छात्राओ की प्रस्तुति को बहुत सराहा।
कार्यशाला में इस बार कथक नृत्य के अतिरिक्त विशेष आकर्षण छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य है।

NEP – नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार स्थानीय लोक कलाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है ताकि शास्त्रीय नृत्य की छात्राएं स्थानीय लोक कलाओं के बारे में भी जाने। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में डॉ स्वप्निल कर्महे, डॉ चंदन सिंह, सुश्री मानसी पटेल एवं प्रांजल सिंह राजपूत अपनी सेवाएं प्रदान । नृत्यांजली का आयोजन 2017 से लगातार महाविद्यालय के कथक नृत्य विभाग द्वारा विगत 7 वर्षों से किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गुरु डॉ पी डी आशीर्वादम जी की स्मृति में इस कार्यशाला का आयोजन किया जाता है