भांजे की शादी में सिर पर मटका रखकर नाचते हुए मामा अचानक नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ इलाके के लोछवा की ढाणी का यह मामला है. यहां शादी का जश्न मातम में बदल गया. कमलेश ढाका परिवार के सदस्यों के साथ 20 अप्रैल को भांजे की शादी में भात भरने के लिए लोछवा की ढाणी गए थे. भात भरने की रस्म अदा कर दिया था. भात भरने के बाद कमलेश कुमार चाक-पूजन के दौरान सिर पर मटकी रखकर मस्ती से नाच रहे थे. इसी दौरान कमलेश नीचे गिर गए इसके बाद तुरंत कमलेश को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों ने इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत होना बताया है. शादी में भात भरने आए मामा की अचानक मौत के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गईं. पूरे घर में मातम छा गया. मामा के अंतिम संस्कार के बाद भांजे की शादी की रस्म पूरी की गई.
हे भगवान ये अचानक क्या हो गया??
भांजे की शादी में मामा कितना दिल से नाच रहा था#झुंझुनूं के #नवलगढ की घटना
नवलगढ़ : भांजे की शादी में जमकर डांस कर रहा था मामा, शादी का जश्न बदला मातम में. कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत!!
बस इतनी सी है जिंदगी। @dsrajpurohit291 pic.twitter.com/F4Cr0b1yMq— Doonger Singh (@dsrajpurohit291) April 24, 2024