ईरान-इजराइल में जंग का खतरा, खामेनेई बोले- सीधे हमला करेंगे, दावा- हत्या में बॉडीगार्डस का हाथ

अंतरराष्ट्रीय

हमास चीफ हानियेह की बुधवार (31 जुलाई) को तेहरान में एयरस्ट्राइक में हुई मौत के बाद ईरान और इजराइल में जंग का खतरा बढ़ गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा कि वे हानियेह की मौत का बदला लेंगे और इजराइल पर सीधा हमला करेंगे। दूसरी तरफ तेहरान में इस्माइल हानियेह को अंतिम विदाई दी गई। ईरान के हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन में शामिल हुए। आज गुरुवार को तेहरान यूनिवर्सिटी में शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद तेहरान के फ्रीडम स्कवायर तक यात्रा निकाली गई। खामेनेई ने इस यात्रा का नेतृत्व किया। ईरान में आम तौर पर सबसे वरिष्ठ कमांडर और अधिकारियों के लिए इस तरह की यात्रा का आयोजन किया जाता है। हानियेह के शव को आज ही कतर की राजधानी दोहा ले जाया जाएगा, जहां कल उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। हमास चीफ हानियेह की हत्या के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर लेबनान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा कि सभी भारतीय नागरिकों और लेबनान की यात्रा का प्लान बनाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह आवाजाही सीमित रखें और अपने ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

तेहरान में ईरानी संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर गालिबाफ के संबोधन के साथ इस्माइल हानियेह का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है। इसमें हजारों लोग इकट्ठा हुए हैं। गालिबाफ ने हानियेह को पूरी दुनिया में फिलिस्तीन के लोगों की आवाज बताया। उन्होंने कहा कि हानियेह की हत्या का जवाब सही समय और सही जगह पर दिया जाएगा ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने गुरुवार सुबह हानियेह के शव के सामने प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने हानियेह के बच्चों को गले से भी लगाया। इसके बाद ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने बताया कि हानियेह की मौत की जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी।