खतरनाक तेंदुए ने महिला से बंधवाई राखी, IFS अफसर ने फोटो शेयर कर लिखी ये बात…

रोचक

Woman Tied Rakhi To Leopard: रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है. रक्षाबंधन पर रिवाज है कि बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. लेकिन इस बीच, राजस्थान के राजसमंद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला ने रक्षाबंधन पर एक खूंखार तेंदुए को राखी बांधी. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आईएफएस अफसर सुशांत नंदा ने खूंखार तेंदुए को राखी बांधती महिला के फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यूजर्स महिला के तेंदुए के साथ रक्षाबंधन मनाने पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

आईएफएस अफसर सुशांत नंदा ने तेंदुए को राखी बांधती महिला का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि सदियों से, भारत में मनुष्य और जानवर बिना शर्त प्यार के साथ रहते आए हैं. राजस्थान में, एक महिला ने वन विभाग को सौंपने से पहले एक बीमार तेंदुए को राखी बांधकर जंगल के लिए हमारे प्यार की झलक दिखाई.