CG NEWS : दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना और बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है। इसी के तहत 10 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वार्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत आज पुलिस कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये। एसपी दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि तात्कालिक रूप से दी गई। साथ ही पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ दिए जायेंगे।

उपरोक्त माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी व बस्तर फ़ाईटर्स दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ सभी भटके हुए माओवादियों से अपील करती है कि हिंसा की धारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निकटतम थाना व कैंप में सम्पर्क करें और क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे।