दतिया मेडिकल कॉलेज : MBBS के लिए NMC से रिकॉग्निशन पाने वाला, एमपी का 7वां मेडिकल कॉलेज बना..

राष्ट्रीय

दतिया मेडिकल कॉलेज MBBS के लिए अब NMC की रिकॉग्नाइज्ड मेडिकल कॉलेज की श्रेणी में आ गया है। मध्यप्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों में से दतिया सांतवा मेडिकल कॉलेज बन गया है, जिसे एनएमसी द्वारा रिकॉग्निशन प्राप्त हुआ है। इस खबर के मिलने पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी। सभी ने डीन डॉ. दिनेश उदैनियां के नेतृत्व की सराहना की। डॉ. उदैनियां के द्वारा कॉलेज की इस उपलब्धि का श्रेय कॉलेज की समस्त फैकल्टी को दिया गया है। इस साल मार्च माह के आखिर में एनएमसी की टीम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। मेडिकल कॉलेज के एनएमसी सेल के प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि हमारे लिए यह बहु प्रतीक्षित सुखद खबर है। इसके पीछे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की 5 साल की मेहनत लगी हुई है।

क्या है NMC रिकॉग्निशन ?

किसी भी नए मेडिकल कॉलेज को MCI NMC की मान्यता दो प्रकार दी जाती है। परमिटेड/रिकॉग्नाइज्ड मेडिकल कॉलेज के शुरुआत में एमबीबीएस स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए मान्यता परमिटेड कैटेगरी में मिलती है, जिसे प्रतिवर्ष रिन्यू कराना होता है। जब एमबीबीएस का एक बैच सफलता पूर्वक डिग्री कर लेता है और एनएमसी शैक्षणिक व चिकित्सकीय व्यवस्थाओं से संतुष्ट रहने पर ही मेडिकल कॉलेज को रिकॉग्नाइज्ड करती है।