छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के दिवंगत MLA भीमा मंडावी की बेटी ने आत्महत्या कर ली है। भीमा मंडावी की बेटी का नाम दीपा मंडावी है, जो उत्तराखंड में रहकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। उसका यह अंतिम वर्ष था। दीपा की मां ओजस्वी मंडावी महिला आयोग की सदस्य हैं। फिलहाल दीपा ने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। दीपा के इस खौफनाक कदम से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। 9 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर श्यामगिरि में नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में भीमा मंडावी और उनके ड्राइवर समेत तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने एनआईए से जांच का आदेश दिया था और मई 2019 में एनआईए ने इस मामले में केस दर्ज किया था। यह हमला तब हुआ जब वे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने जा रहे थे। दीपा मंडावी की मां और महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी भीमा मंडावी ने बताया कि घटना देहरादून में हुई है। जैसे ही घटना की खबर मिली, हम लोग देहरादून के लिए तत्काल रवाना हुए। दीपा देहरादून में वो अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी लेकिन सप्ताहभर पहले ही वह PG में शिफ्ट हुई थी। वहीं आत्मघाती कदम उठाने से कुछ दिन पहले ही दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा अपने घर आई थी। बताया जा रहा है कि भीमा के रहते हुए 2013 में सबसे बड़ी बेटी की मौत रायपुर में हॉस्टल की छत से गिरकर हुई थी। फिलहाल पुलिस ने छोटी बेटी दीपा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर, हॉस्टल की लड़कियों और वार्डन से पूछताछ की जा रही है। बेटी की खुदकुशी की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच के बाद इस बारे में खुलासा हो पाएगा।
दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी जी एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी जी की बिटिया दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है।
ओजस्वी जी से फोन पर बात कर इस दुःखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 26, 2025