कोरबा जिले में बहू ने सास पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो लहूलुहान हो गई। उसे लेकर बेटी-दामाद और घायल महिला के पति थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद बेटी-दामाद ने थाने में जमकर हंगामा कर दिया। इधर बुजुर्ग महिला थाने में ही बेहोश हो गई। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 62 वर्षीय मूलचंद और उनकी पत्नी राजकुमारी अपने बेटे प्रमोद, बहू ज्योति और पोते के साथ एक ही घर में रहते हैं, लेकिन बहू और सास की आपस में नहीं बनती। दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है। बुधवार को बहू ज्योति किचन में काम कर रही थी, इसी दौरान उसका अपनी बहू के साथ विवाद हो गया। इससे गुस्साई बहू ने सास के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले के बाद सास राजकुमारी के हाथ से काफी खून बहने लगा। घायल महिला के पति मूलचंद ने तुरंत बेटी-दामाद को फोन लगाया। इसके बाद बेटी-दामाद के साथ वो पत्नी को लेकर दीपका थाने पहुंचे, लेकिन यहां पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया। जिस पर उन्होंने थाने में हंगामा कर दिया। इस बीच घायल बुजुर्ग महिला थाने में ही बेहोश हो गई। गुस्साए बेटी-दामाद ने पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
मूलचंद ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहू उन्हें और उनकी पत्नी को बहुत प्रताड़ित करती है, उन्हें ताना मारती है और झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देती रहती है। अभी तक वे इस बात को जैसे-तैसे सहते आ रहे थे, लेकिन अब पानी सिर के ऊपर चला गया है। बहू ने उनकी पत्नी को चाकू से घायल कर दिया है और पुलिस उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखने से मना कर रही है।
इधर हंगामे के बाद दीपका थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता मूलचंद और उनकी घायल पत्नी राजकुमारी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है।