पंडित प्रदीप मिश्रा बोले-लव मैरिज न करें बेटियां, जो पापा ढूंढकर लाएंगे उसके साथ जिंदगी सही जी सकते हैं

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिव महापुराण कथा चल रही है. प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 26 मई से कथा सुना रहे हैं. कथा में लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड से भी लोग कथा में पहुंच रहे हैं. इसी दौरान शुक्रवार को कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों को शादी करने को लेकर एक सलाह दी. पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान लड़कियों को लव मैरिज न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बेटियों लव मैरिज के चक्कर में ना पड़ें. आप स्कूल जाएंगी, कॉलेज जाएंगी, ट्यूशन वहां आपको 100 तरह के लड़के मिलेंगे. लेकिन 100 लड़कों के साथ आप 100 साल की जिंदगी नहीं जी सकती हैं. वहीं जो आपके पापा ढूंढकर लाएंगे उसके साथ जिंदगी 100 साल तक सही से जी सकती हैं प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लड़कियों को अरेंज मैरिज करना चाहिए. परिजनों जो रिश्ते लेकर आते हैं, उनपर ध्यान दें लव मैरिज की कोई गारंटी नहीं है. लेकिन पापा जो ढूंढकर लाएंगे वह आपके लिए सही होगा.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बुजुर्गो को नसीहत देते हुए कहा कि जब बुजुर्ग फ्री हो जाते थे तो वे गांव में पेड़ के नीचे बैठकर ताशपत्ती खेलते रहते हैं. इससे उनकी जिंदगी पूरी होने वाली नहीं है. जिस दिन उन्होंने समय की कीमत जान ली उसी दिन से तुम्हारा श्रेष्ठ समय शुरू हो जाएगा.