नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक एसयूवी वाहन में तीन बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इनमें दो बच्चे एक ही परिवार के हैं और भाई-बहन हैं. पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद से बच्चों के परिजन बेहद सदमे में हैं. तीनों बच्चों के नाम तौफीक, आलिया और अफरीन हैं.
आलिया की उम्र 6 साल बताई जा रही है. वहीं, फिरोज चार वर्ष और अफरीन छह वर्ष के थे. तीनों के शव पुलिस को रविवार शाम को एक एसयूवी से मिले हैं. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चें शनिवार दोपहर से ही लापता थे. परिजनों को उस समय लगा कि बच्चे शायद खेलने गए हों, लेकिन जब देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. आसपास की सड़कों पर तीनों बच्चों को परिजनों ने खूब ढूंढा, लेकिन बच्चे नहीं मिले. इसके बाद परिजन थाने गए और बच्चों के गायब होने के बारे में पुलिस को बताया. पूरा मामला फारूक नगर का है.
पुलिस ने बच्चों के गायब होने पर अपहरण का केस दर्ज किया था
पुलिस ने बच्चों के परिजनों की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया था. पुलिस तीनों बच्चे की तलाश में जुटी तो एक कांस्टेबल को एसयूवी में तीनों बच्चे बेसुध हाल में मिले. जब तीनों बच्चों को गाड़ी से निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मौत कैसे हुई? पुलिस पता लगाने में जुटी
पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कैसे तीनों बच्चे वाहन के अंदर आए. क्या बच्चों का मर्डर हुआ है या बच्चे खुद गाड़ी में आ गए और किसी वजह से दम घुटने से उनका मौत हो गया, पुलिस इन सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच को दिशा दे रही है. पुलिस अफसरों का मानना है कि बच्चों की मौत कैसे हुई, अभी इस बारे में कुछ भी कहना बेहद जल्दबाजी होगी l