नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (HNLU) में पढ़ने वाली एक छात्रा की लाश मिली है। ये लाश युवती के हॉस्टल के बाथरूम से ही मिली हैं। बताया जा रहा है कि युवती ने जहर खाकर सुसाइड किया है।
हालांकि मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे मर्चुरी भेजकर जांच में जुटी है। ये पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
बाथरूम की कुंडी अंदर से बंद थी
जानकारी के मुताबिक, HNLU में पढ़ने वाली छात्रा का नाम उर्वी भारद्वाज था। वह मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिला की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि उर्वी भारद्वाज की लाश हॉस्टल में उसके कमरे के बाथरूम में पड़ी हुई थी। बाथरूम की कुंडी अंदर से बंद थी जिसे तोड़ा गया। हालांकि मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में युवती के जहर खाने की बात सामने आ रही है।
पढ़ाई-लिखाई में होशियार थी उर्वी
उर्वी LLB की 9वें सेमेस्टर में पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि वह पढ़ाई-लिखाई में होशियार थी और उसका किसी भी सेमेस्टर में बैक नहीं लगा था। हॉस्टल के रूम में दो और लड़कियां भी साथ रहती थीं। पुलिस को फिलहाल मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी
राखी थाना TI सचिंद्र सिंह ने बताया कि, परिजनों के आने के बाद बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यह पूरी घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। हमने विश्वविद्यालय के स्तर पर जांच टीम गठित कर दी गई है। परिजनों के आने के बाद इस मामले में आगे पूछताछ की जाएगी।