पंजाब से शुरू हुआ गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और देवेंद्र बंबीहा गैंग के बीच गैंगवार अब हरियाणा की धरती को भी खून से लाल करती नजर आ रही है. सोनीपत के गांव हरसाना में दीपक नाम के एक शूटर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. दीपक पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था. वो पंजाब पुलिस का मोस्टवांटेड अपराधी था.
इस पर पंजाब में कई हत्याओं को अंजाम देने का आरोप था. यह देवेंद्र बंभीहा गैंग का मुख्य शूटर बताया जा रहा है. जैसे ही सोनीपत पुलिस को सूचना मिली, पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा. कल पोस्टमार्टम होगा.
बता दें कि उत्तर भारत में गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की देवेंद्र बंबीहा गैंग के साथ लंबे समय से अदावत चली आ रही है. इन दोनों गैंग की गैंगवार में हरिणाया भी अछूता नहीं दिखाई दे रहा है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हरियाणा के शूटर का नाम भी खुलकर सामने आ चुका है. अब रविवार को सोनीपत के हरसाना गांव के खेत में देवेंद्र बंभीहा गैंग के शूटर दीपक मांग की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई.
बता दें कि गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. दीपक पर पंजाब में दो दर्जन से ज्यादा संगीन अपराधों को अंजाम देने का आरोप था. ये पंजाब पुलिस की मोस्टवांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर था और फरार चल रहा था. कहा जाता है कि इसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की हत्या को अंजाम दिया था.
हरसाना गांव में दीपक का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम और हरियाणा एसटीएफ भी मौके पर पहुंची. मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हरसाना गांव के खेत में एक शव मिला है. इस पर हम पहुंचे और जानकारी जुटाई तो पता चला कि शव दीपक मान का है. मामले की हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं. पंजाब पुलिस से भी संपर्क साध रहे हैं.