पंजाब में 11 मौतें, 5 लोग लापता, फिरोजपुर बॉर्डर जलमग्न…

राष्ट्रीय

पंजाब में बने बाढ़ के हालातों के बीच 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से फरीदकोट में 3, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब व मोहाली में 2-2 और होशियारपुर व नवांशहर में 1-1 की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 5 लोग लापता भी हैं, जिन्हें खोजने के प्रयास जारी हैं। इस दौरान 12 लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पंजाब सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बाढ़ का असर 14 जिले में पहुंच चुका है। इस दौरान संगरूर में 1 हजार एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है।

वहीं, पंजाब सरकार के आवेदन पर भाखड़ा बांध का पानी अभी अगले तीन दिन तक नहीं छोड़ा जाएगा। पंजाब कैबिनेट मिनिस्टर हरजोत बैंस ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि भाखड़ा प्रबंधन से इसे लेकर बातचीत की है और अगले तीन दिनों तक भाखड़ा बांध अतिरिक्त पानी को नहीं छोड़ेगा।

पाकिस्तान में सरहद के पास में बना एक बांध टूट जाने के बाद फिरोजपुर बॉर्डर में पानी भर गया है। फिरोजपुर सरहद के पास बने गांवों में पानी घुस गया है। जिस कारण सैकड़ों एकड़ में लगाई गई फसल भी तबाह हो गई है।