सील पैक देशी शराब की बोतल से निकला मृत जहरीला सांप…देंखे विडियो

क्षेत्रीय

जांजगीर-चाम्पा : छत्तीसगढ़ में एक तरफ जनता शराब दुकाने बंद करने की मांग करती है, तो वहीं शराबी, शराब पीने से बाज नहीं आते हैं। इनके चलते न शराब दुकान बंद होती है और न ही शराब दुकान बंद करने के लिए नारे। अब ऐसे में शराब पीने वालों को सतर्क करने और शराब कारोबारियों की लापरवाही को दर्शाता एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख है कि राज्य की शराब शौकीन जनता की जान से किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अपने आप में शराब प्रेमियों को सतर्क कर रहा है। साथ ही शराब के कारोबार करने वालों की लापरवाही को भी दर्शा रहा है। इस वीडियो में शराब की बोतल में बैठे मृत सांप को साफ देखा जा सकता है। देशी शराब की इस बोलत यह सांप बैठा हुआ। यह सांप का मृत बच्चा सील पैक बोतल के अंदर से निकला है।

सील पैक बोतल से निकला सांप

मामला जिले के पामगढ़ के देशी मदिरा दुकान का है। जहां ये सांप का बच्चा बोतल के अंदर से निकला है। यह जहरीली शराब की बोतल पूरी तरह सील पैक है। यदि इस बोतल में सांप को नहीं देखा जाता और इसे इस्तेमाल में लाया जाता तो अंजाम यह होता कि आज इस जहरीली शराब का शिकार कोई अनजान शराब प्रेमी हो जाता। शराब कारोबारी की लापरवाही का यह वीडियो अब चर्चे में है। देखें वीडियो ….