ढाबे में पनीर की सब्जी में मिला मरा चूहा, आधी प्लेट खाने के बाद ग्राहक को दिखी अजीब चीज

उत्तरप्रदेश : बदायूं जिले के बिल्सी नगर में एक ढाबे पर खाने में मृत चूहा मिलने का मामला सामने आया है। घटना 27 अगस्त की शाम की है। बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर पांच के निवासी निशांत माहेश्वरी अपने मित्र पुनीत के साथ गल्ला मंडी के पास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। दोनों ने पनीर सहित कुछ अन्य सब्जियों का ऑर्डर दिया। खाना शुरू करने के बाद जब वे आधी प्लेट पनीर खा चुके थे, तब उन्हें सब्जी में कुछ अजीब दिखाई दिया। उन्होंने ढाबे के कर्मचारी को बुलाया। जब चम्मच से अच्छी तरह देखा गया तो पनीर की सब्जी में एक मृत चूहा पाया गया। इसके बाद निशांत ने वहां हंगामा किया, जिसे मौजूद लोगों ने शांत कराया। यह वीडियो रविवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिल्सी कोतवाल ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर लोग खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।