छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज की बंद पड़ी लिफ्ट में एक मरीज की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि वह इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज से कहीं चला गया था। परिजन उसे ढूंढ रहे थे। वहीं 8 दिनों के बाद उसकी लाश बरामद की गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है मानसिक रूप से परेशान मरीज को उसके परिजनों ने 16 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया था, जो कि बीजापुर जिले के नैमेड इलाके का रहने वाला था. इलाज के दौरान 4 दिन बाद प्रकाश बिना किसी को बताए कहीं चला गया. प्रकाश के गायब होने की जानकारी होते ही परिवार के लोग काफी परेशान हो गए. अस्पताल प्रशासन और परिजनों ने प्रकाश को ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चला. इस दौरान कुछ लोगों ने गौर किया कि पिछले दो दिनों से अस्पताल में बंद पड़ी लिफ्ट से बदबू आ रही थी. मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने लिफ्ट खुलवाई. लिफ्ट के खुलते ही सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. अंदर मरीज की लाश पड़ी हुई थी, जिसमें से बहुत ही बदबू आ रही थी. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
