रायपुर के उरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की मौत मामले में डॉक्टर पूनम सरकार पर FIR की गई है। डिलीवरी के दौरान बच्चे का सिर बाहर आ गया था। लेकिन डॉक्टर ने किसी भी नर्सिंग स्टाफ को मदद के लिए नहीं बुलाया। डाक्टर पूनम सरकार अब कभी भी गिरफ्तार हो सकती है। लापरवाही के चलते उन्हें उरला स्वास्थ्य केन्द्र से बर्खास्त कर दिया गया था। महिला डाक्टर पूनम सरकार पर आरोप है की गलत उपचार करने की वजह से नवजात बच्चे की मौत हो गई। उपचार के दौरान लापरवाही बरतने और समूचित उपचार नही करने की वजह से मां और नवजात बच्चे की तबियत बिगड़ गई। इस दैरान नवजात बच्चे की मौत हो गई। रायपुर के उरला के ब्राम्हणपारा के निवासी संतोष साहु अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा के दौरान उरला के स्वास्थ्य केन्द्र ले गया। इस दौरान गलत गलत उपचार करने की वजह से मां और नवजात दोनों की तबियत बिगड़ गई। वहीं बच्चे की स्थिति नाजुक हो गई, जिसके बाद नवजात ने कुछ ही देर में दम तोड़ दीया। शिशु की मौत से परिवार में मातम पसर गया, वहीं परिजनों ने डाॅक्टर पूनम सरकार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डाक्टर पूनम सरकार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर ही है। बताया जा रहा है कि डाक्टर पूनम सरकार की कभी गिरफ्तारी कर सकती है।