राजस्थान के हनुमानगढ़ में नाबालिग जोड़ा ट्रेन के आगे कूद गया. इससे दोनों की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते किसी बात को लेकर नाबालिग जोड़े ने ये कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा कस्बे में नाबालिग जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लड़की 8वीं की छात्रा थी. वहीं लड़का 10वीं में पढ़ता था. दोनों पीलीबंगा क्षेत्र के रहने वाले थे.
दोनों प्रेम-प्रसंग में थे. किसी बात को लेकर लड़की और लड़का दोनों ट्रेन के आगे कूद गए और सुसाइड कर लिया. आसपास के लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने दोनों के परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की.
घटना को लेकर क्या बोले थाना अधिकारी?
इस मामले को लेकर पीलीबंगा थानाधिकारी विक्रम सिंह का कहना है कि दोनों पीलीबंगा क्षेत्र के रहने वाले हैं. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.