गुजरात में जहरीली शराब के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहरीली शराब पीने के कारण अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है ओर 101लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. राज्य के बोटाद जिले के रोजिद गांव में ही 11 लोगों की जान जहरीली शराब से गई है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. एक परिवार के तो तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी है. जानकारी के अनुसार, 20-20 रुपये के पाउच में यह शराब बिकी और तीन जिलों के लोगों को इसके कारण जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने मामले में 15 लोगों को अरेस्ट किया है और आगे की जांच जारी है.
इन्हें किया गया निलंबित
दो पुलिस उपाधीक्षकों, एक सर्किल पुलिस निरीक्षक, एक पुलिस निरीक्षक और दो सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.’’ साथ ही दो पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है.